अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिया डिप्टी सीएम मौर्य (Deputy CM Maurya) को कैसा ऑफर? (What offer did Akhilesh Yadav give to Deputy CM Maurya) पलटकर बीजेपी ने ठोक दिया कैसा दावा? सपा के किसने विधायक बीजेपी में जाने को हैं तैयार? (Which SP MLAs are ready to go to BJP) उत्तर प्रदेश (UP) (Uttar Pradesh) की राजनीति (UP Politics) में कुछ ऐसा होने की सुगबुगाहट तेज़ होती दिख रही है, जिससे सपा (SP) के सूरमाओं की धड़कनें तेज़ हो सकती हैं। वो बात और है, सत्ता सुख से वर्षों पहले दूर हुए सपा सुप्रीमो अखिलेख यादव को लेकर एक ऐसी चर्चा ने ज़ोर पकड़ा था, जिससे बीजेपी (BJP) का पारा चढ़ा और वो तमतमा उठी। उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाएं थीं, कि सूबे के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को कथित रूप से, ऐेसा ऑफर दिया था (Akhilesh Yadav offer to Keshav Prasad Maurya), कि अगर वे बीजेपी से 100 विधायक (100 MLA) ले आएं, तो उन्हें वे मुख्यमंत्री (CM) (Chief Minister) पद के लिए समर्थन देंगे। इस पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने (Bhupendra Chaudhary) (Bhupendra Singh Chaudhary) अखिलेश यादव पर बरसते हुए कहा, कि उन्हें अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए। क्योंकि सपा के कई विधायक लगातार बीजेपी के संपर्क में बने हुए हैं (SP MLAs in BJP contact)। (CM Yogi) (Yogi Adityanath)
#AkhileshYadav #KeshavPrasadMaurya #BhupendraSinghChaudhary #BJP
Akhilesh Yadav, Bhupendra Chaudhary, Keshav Prasad Maurya, 100 SP MLAs, SP MLAs to join BJP, BJP, SP, Yogi Adityanath, CM Yogi, UP CM, bhupendra singh chaudhary, Maurya claim 100 SP MLAs to join BJP, Bhupendra Chaudhary on CM Offer, cm post offer to Keshav Prasad Maurya Lucknow news, UP, बीजेपी, केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव, सपा, भूपेंद्र सिंह चौधरी, सीएम योगी, oneindia hindi,oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़